-->

पीड़ित बच्चे के परिवार से खतौली विधायक मदन भैया ने टेलीफोन पर की बात

राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मदन भैया धौलपुर राजस्थान में आयोजित किसान सम्मेलन में रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी के साथ कर रहे हैं शिरकत, मदन भैया ने घटना पर जताया दुख।
मुजफ्फरनगर: 2 दिन से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की वीडियो ने तहलका मचा दिया है। खुब्बापुर गांव रालोद विधायक मदन भैया के विधानसभा क्षेत्र खतौली के अंतर्गत आता है। रालोद के संगठन मंत्री अजीत राठी और जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने खुब्बापुर गांव पहुंचकर मदन भैया विधायक की पीड़ित बच्चे के परिवार से टेलीफोन पर वार्ता कराई। मदन भैया विधायक राजस्थान के धौलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी जी के साथ शिरकत करने पहुंचे हुए हैं। मदन भैया विधायक ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मदन भैया ने कहा कि आजकल बच्चे बहुत संवेदनशील हो गए हैं। कई बार ऐसी गैर कानूनी खुलेआम दंडात्मक कार्रवाई से कुछ बच्चे गलत कदम भी उठा लेते हैं। इसलिए अध्यापक वर्ग एक कानूनी दायरे में रहकर ही बच्चे को सबक सिखा सकते हैं। अध्यापिका द्वारा जिस तरह बच्चे को दंडित किया गया है और धर्म से संबंधित कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया है वह सभ्यता और शालीनता के दायरे में नहीं आता। सभ्य समाज और कानून इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई की इजाजत नहीं देता वैसे भी अध्यापक की गिनती प्रबुद्ध वर्ग में होती है। ऐसे में बच्चों के अंदर जातिवाद और धर्मवाद का जहर घोलना बहुत बड़ा अपराध है। मदन भैया ने पीड़ित बच्चे के परिवार को आश्वस्त किया कि किसी भी गैर कानूनी कार्य के विरोध  में मेरी हमदर्दी आपके साथ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ