-->

सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में मनाई गई अगस्त क्रांति।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।विद्यानगर दादरी के सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में  आज भारत छोड़ो आंदोलन के उपलक्ष में विशेष असेंबली का आयोजन किया गया इस विधानसभा का आयोजन नौवीं कक्षा के छात्रो के द्वारा किया गया इसमें बच्चों द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के विषय पर भाषण ,पोस्टर मेकिंग, एवंम रोल प्ले करके भारत छोड़ो आंदोलन से संबंध सभी तथ्यो को  बताया गया ।इसके अलावा 31 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी की छात्राओ के द्वारा भारत छोडो आंदोलन के अवसर पर 31 यूपी गर्ल्स बीएन एनसीसी ग्रेटर नोएडा के 27 कैडेट्स ने सेठली गांव में शहीद नरेंद्र सिंह भाटी जी की मूर्ति की सफाई की और उनको फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारत छोड़ो आंदोलन को हम अगस्त क्रांति के नाम से भी जानते हैं, इस उपलक्ष पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर आशा शर्मा ने भारत छोड़ो आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त किए एवंम शहीदो को याद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ