गौतम बुध नगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एन.टी.पी.सी, विद्युत नगर में "भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब" का गठन किया गया। इस क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो के प्रति ज्ञान देने तथा उत्पादकों से जुड़े अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। वर्तमान समय में भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड की आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता। विद्यालय ने विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षक-गण तथा अभिभावक-गण के लिए भी समय-समय पर कार्यशाला आयोजित करने का उत्तरदायित्व लिया है। इस अवसर पर श्रीमान अनुज कुमार (प्रमुख, गुणवत्ता विश्लेषण विभाग, एपीएल, अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, गाजियाबाद) और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ ईश-वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डी.पी.एस के विद्यार्थियों के संचार के साथ इस क्लब की शोभा बड़ी। श्रीमान अनुज कुमार जी ने विद्यार्थियों को BIS के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा साथ ही इसकी महत्ता के बारे में ज्ञान वर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। विद्यार्थियों को BIS के बारे में जागरूक करने के लिए एक "क्विज" का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने अपने संभाषण में प्रत्येक नागरिक को भारतीय मानक ब्यूरो की नियमावली से अवगत कराया। एक उपभोक्ता के दृष्टिकोण से इसकी आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती देवी मैनन रहीं।
0 टिप्पणियाँ