87 वें दिन हजारों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध किया जोरदार धरना प्रदर्शन-।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर । 87  वें  दिन हजारों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध किया जोरदार धरना प्रदर्शन- प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों पर कॉलोनाइजरों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - आज दिन रात के लगातार धरना प्रदर्शन का 87 वां दिन रहा आज धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बलबीर नागर इमलिया ने कि व संचालन हरेंद्र खारी ने किया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन का मकसद 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के प्लाट, रोजगार, नए कानून के लाभ को लागू कराना है इन मुद्दों को हल किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ग्रेटर नोएडा के किसान आंदोलन पर हुए दमन के विरुद्ध विधानसभा में प्रश्न उठाया है एवं किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार से कहा है किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन लगातार जन आंदोलन में तब्दील होता जा रहा है। अधिकारियों और सरकार के पास मुद्दों को हल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के कुछ शीर्ष अधिकारी कॉलोनाइजरों एवं बिल्डरों के साथ मिलीभगत कर अनाधिकृत कॉलोनियों में भ्रष्टाचार कर भारी रिश्वत खा रहे हैं जबकि यही जन विरोधी अधिकारी किसानों की आबादियों को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेज देते हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार कर अवैध कॉलोनियां कटवा रहे हैं नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए इनके खिलाफ जांच बिठानी चाहिए। किसान सभा के जिला सचिव संदीप भाटी ने कहा कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी ने 12 तारीख तक का समय मांगा है 12 अगस्त व 13 अगस्त को बातचीत के नतीजे यदि किसानों के प्रतिकूल आए तो हजारों की संख्या में प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। आंदोलन में भागीदार जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नए कानून का उल्लंघन कर जमीनों की खरीदने हो रही हैं और जिन किसानों की खरीदें की गई हैं उनको नए कानून के पुनर्वास के लाभ से वंचित किया गया है क्षेत्र में भारी आक्रोश है मुद्दों को हल कर ही दम लेंगे। सीटू के नेता कामरेड सेलक भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि सीटू संगठन किसान सभा के साथ है आगे भी साथ रहेगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ईद्र प्रधान ने कहा कि पल्ला गांव में नई भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग शुरू से कर रहा है परंतु सरकार ने जानबूझकर डीएमआईसी प्रोजेक्ट में अधिग्रहित जमीनों से प्रभावित किसानों को नए कानून के पुनर्वास के लाभों से वंचित रखा है सर्किल रेट को 2012 से जानबूझकर नहीं बढ़ाया है इस तरह किसानों का शोषण किया जा रहा है किसान आर पार के मूड में है जीत कर ही दम लेंगे आज धरने को सुशील सुनपुरा, मुकेश खेड़ी, सुंदर भाटी, भनोता, सुरेंद्र भाटी, खानपुर, मोनू मुखिया सैनी, विजेंद्र नागर सैनी, संजय नागर इमलिया, पप्पू प्रधान मायचा, नरेंद्र भाटी घंगोला, बिरम सिंह नेताजी लुक्सर, पीतम खोदना खुर्द, श्याम सिंह प्रधान पाली, प्रशांत भाटी पाली, सुशांत भाटी, मोहित भाटी जुनपत, अजब सिंह नेताजी जुनपत, सुरेश यादव गवरी मुखिया सुरेंद्र यादव बुध पाल यादव सतीश यादव ओमवीर त्यागी महाराज सिंह प्रधान राजीव नागर ने संबोधित किया धरना स्थल पर जोगेंद्ररी तिलक देवी पूनम भाटी गीता भाटी प्रेमवती महेश प्रजापति शेखर प्रजापति अजी पाल भाटी रामपुर निशांत रावल घोड़ी एवं हजारों किसान उपस्थित रहे।  डॉक्टर, रुपेश वर्मा, प्रवक्ता, अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ