-->

श्री गाँधी इण्टर कालिज, दुजाना में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। श्री गाँधी इण्टर कालिज, दुजाना में 77वां स्वतंत्रता दिवस अत्यधिक धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ने की व मुख्य अतिथि ऋषिपाल नागर व विशिष्ट अतिथि राजकुमार दरोगा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर व सरस्वती वंदना करके की गयी। सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक हरेन्द्र प्रधान , अध्यक्ष अशोक नागर व मंचस्थ समस्त अतिथियों  ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवीण नागर ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को स्मरण कराते हुए बताया कि हमारा देश 15 अगस्त सन् 1947 को , लगभग 200 वर्षो की अंग्रेजों की गुलामी के बाद आजाद हुआ। आज का दिन सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण व गौरवशाली है व उन समस्त शहीदों को नमन करने का दिन है जिनके कडे़ संघर्षो , बलिदान व दृढ़ संकल्प के कारण हमें आजादी मिली। विधार्थियों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत व भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित समस्त अतिथियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।  छात्रों द्वारा किया गया पिरामिड कार्यक्रम को सभी ने सराहा। उपस्थित समस्त अतिथियों , शिक्षकों एवं विधार्थियों ने कार्यक्रम का लुत्फ लिया। प्रधानाचार्य सुनील नागर एडवोकेट ने अपना वक्तव्य देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने वालों व व्यवस्था देखने वालो को धन्यवाद दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ