एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने धूमधाम से मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। भ्रष्टाचार मुक्त भारत व समाज कल्याण के लिए संकल्पित संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल द्वारा 76वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला गाजियाबाद इकाई द्वारा डॉ नवीन उप्पल (कार्यकारी चेयरमैन) के नेतृत्व में  नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा द्वारा राष्ट्र ध्वज को सम्मान दिया गया और आजादी की लङाई में शामिल शहीदों को माल्यार्पण कर  उनको याद किया गया। आज की महत्ता को बताते हुए  डॉ मुकुल शर्मा ने सभी को संबोधित किया व स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम के दौरान सभी साथियों को प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया। गाजियाबाद टीम के साथ कई आगामी क्रियाकलाप हेतु चर्चाऐं हुई व सुझाव लिए गए। राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह द्वारा टीम को कुशलतापूर्वक आगे बढाने के लिए टीमों को संबोधित किया व राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग द्वारा आगामी कार्यों के विषय में नई गतिविधियों के क्रियान्वन हेतु जोर दिया गया। अंत में डॉ शर्मा ने सभी को एक सूत्र में पिरोकर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित किया व अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित करने के लिए कहा।अंत में कार्यक्रम में उपस्थित साथियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम समाप्त किया। संस्था की अन्य राज्यों की टीमों द्वारा पंजाब, तमिलनाडु, कानपुर, बिहार, झारखंड में भी राष्ट्रीय पर्व  को बहुत हर्ष से मनाया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रमुख मेडिकल सेल  डॉ पवन कुमारी, प्रदेश निदेशक विनय कुमार, मंडल प्रमुख राजीव कौशिक, गाजियाबाद से मुख्य निदेशक कुवंर पाल सिंह, निदेशक रिहाना अलवी,अनुभव मिश्रा, ज्योति मिश्रा, सुमित कुमार, डॉ दानिश, सारिका सिंह, स्वेता शर्मा, रंजीत, स्वतंत्र सिंह, कार्तिक शर्मा, शौर्य भारद्वाज, कपिल व अन्य कई साथी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ