दादरी। दुजाना प्रीमियर लीग सीजन दो 2023 गांव मैं एक बार फिर दुजाना लीग सीजन दो की शुरुआत होने जा रही है । दुजाना वासियों का कहना है कि सीजन एक का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से हुआ था जितनी अपेक्षा की थी उससे कहीं बेहतर सीजन एक की समाप्ति हुई थी। लगभग 3 से 4 महीने पहले सीजन 2 की चर्चा गांव दुजाना में जोरों से चल रही थी पर कोई दिनांक तय नहीं हुई थी पर अब समस्त ग्राम दुजाना व आयोजक तथा सहयोगी ने सीजन दो का आरंभ कराने का निर्णय लिया है गया है। दुजाना के सभी खिलाड़ी दुजाना प्रीमियर लीग सीजन दो के लिए बेहद उत्साहित है। जिसके चलते अभी तक 150 खिलाड़ियों के सीजन दो में खेलने के लिए आवेदन आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि पहले 6 टीमें गांव से सीजन दो के लिए बनाई जानी थी पर अब आवेदनों को देखते हुए 8 टीमों पर विचार आयोजकों द्वारा किया जा रहा है। प्रीमियर लीग में प्रथम पुरस्कार ₹21000 और ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार ₹11000 और ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार ₹5100 और ट्राफी ,चतुर्थी पुरस्कार ₹3100 और ट्रॉफी, पांचवां पुरस्कार ₹2100 और ट्राफी, छठा पुरस्कार ₹1100 ओर ट्रॉफी रहेगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 11 सो रुपए और ट्रॉफी रहेगी। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ₹750 रुपए ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ₹750 और ट्रॉफी अधिकांश छक्के ₹500 और ट्रॉफी अधिकांश चौकी ₹500 और ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ फील्ड रक्षक ₹500 ट्रॉफी दी जायेगी। प्रीयम लीग मे ओमपाल नागर पति ब्लॉक प्रमुख बिसरख, रणपाल नागर प्रधान दुजाना, हरेंद्र नागर प्रधान मैनेजर, संजीव नागर ठेकेदार, कर्मवीर समाज सेवक युवा नेता, अनिल नागर प्रधान, मोनू प्रधान राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, ब्रह्मम सिंह नागर जेडीएस कंस्ट्रक्शन, कुलदीप नागर इंजीनियर, ओम नागर एडवोकेट, यतेंद्र नागर बीडीसी, निर्देश पहलवान बीडीसी विशेष सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ