चौना के ग्रामीणों ने जैतवारपुर बिजली घर पर फिर से 17 अगस्त को धरने की घोषणा ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 गौतमबुद्धनगर।एनटीपीसी दादरी चौना के ग्रामीणों ने जैतवारपुर बिजली घर पर  फिर से 17 अगस्त को धरने की घोषणा ।लगातार ग्रामीणों बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है ।लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं ।पूर्व प्रधान सत्ते नागर ने बताया कि जैतवारपुर बिजली घर पर 7 अगस्त को ग्रामीणों ने धरना दिया ।बिजली विभाग के अधिकारी जेई संजय सिंह व एसएचओ ज्ञानसिह गुर्जर जारचा थाना दोनों मिलकर धरना समाप्त कराया ।की तीन दिन मै गाँव की बिजली ग़ाज़ियाबाद फ़ीडर से हटाकर जैतवारपुर बिजली फ़ीडर से जोड़ दिया जायेगा ।ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश ने बताया सब काम हो चुके हैं ।ग़ाज़ियाबाद मसूरी से एनओसी भी आ चुकी है ।जो हम बिजली विभाग में दे चुके ।लेकिन पता नहीं किस वजह अब बिजली को नहीं जोड़ा जा रहा है।कोई बताने के लिए तैयार नहीं हैं ।ग्रामीणों की जनमानस की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति ठीक करनी चाहिए ।भारतीय किसान परिषद के किसान नेता पंकज खारी ने कहा की अब हम बहुत परेशान हो चुके अब हमारे पास कोई रास्ता नही है ।गाँव बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं हो रही है ।अधिकारी सरकार के निर्देश का भी पालन नहीं कर रहे हैं ।जो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 18 घण्टे देना के आदेश है ।उसे भी पुरा नहीं कर रहे हैं ।लेकिन एनटीपीसी पावर प्लांट के गाँव नज़दीक होते हुए भी बिजली को गाँव तरस रहा है ।अब अन्याय को सहन नहीं करेंगे ।अब 16 अगस्त तक अगर बिजली आपूर्ति ठीक नहीं होती है तो अब ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना होगा जैतवारपुर बिजली घर पर और सभी से सहयोग लिया जायेगा ।इस मौक़े पर ग्राम अध्यक्ष सकित नागर ,नानक प्रधान,निदर खारी,दीपू खारी,अमित मास्टर,आकाश मंडार,सुरेंद्र नागर कवि,अरूण शर्मा,नितिन खारी,प्रदीप नागर,महेश गौतम,मनीष नागर,मुकुल नागर ,अजित खारी,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ