नोएडा, मैसेज अजय पोली प्राइवेट लिमिटेड- 119, 120 साईड बी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया ग्रेटर नोएडा के प्रबंधकों द्वारा अनुचित श्रम आचरणों के तहत 15 जुलाई 2023 को श्रम कानून को लागू करने की मांग करने पर 11 श्रमिकों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया जिसकी शिकायत श्रमिकों ने यूनियन के माध्यम से उप श्रमायुक्त से किया जिस पर सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल जी के समक्ष पक्षो में संराधन वार्ता चल रही थी आज फिर वार्ता की तिथि थी लेकिन वार्ता में प्रबंधको के अड़ियल रवैया के चलते समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका उक्त से नाराज श्रमिकों ने सीटू संगठन के बैनर तले 1 सितंबर 2023 को प्रातः 9:00 बजे से कंपनी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा कर दी। हालांकि सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल जी द्वारा पक्षो को वार्ता हेतु पुनः 28 अगस्त 2023 को बुलाया है। सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा अगर 28 अगस्त को वार्ता में समाधान नहीं निकला तो 01 सितंबर से कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन होगा जिसमें सीटू के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे।सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उक्त उद्योग में 500 से अधिक श्रमिक काम करते हैं जिसमें सिर्फ 100 श्रमिकों के नाम ही कंपनी के मास्टर रोल पर दर्ज है जिनका प्रबंधकों द्वारा शोषण किया जा रहा है और उन्हें श्रम कानून के तहत मिलने वाली न्यूनतम विधिक सुविधा भी नहीं दी जा रही है जिसकी श्रम विभाग से जांच करने की मांग सीटू द्वारा की गई है।
0 टिप्पणियाँ