केनरा बैंक आरसेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा महिलाओं को खंड विकास अधिकारी , ने बाटें प्रमाण पत्र |


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।केनरा बैंक आरसेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा स्वरोजगार हेतु इस वित्तीय वर्ष में कुल 9 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे कुल 252 महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लोर प्रबंधन, विमेंस टेलर, जूट वस्तु उद्यमी, कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग , सॉफ्ट टॉयज, आर्टिफीसियल ज्वेलरी उद्यमी, सामान्य उधमीता विकास आदि व्यापार में प्रशिक्षण दिया गया Iकेनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , गौतमबुद्ध नगर में स्वरोजगार हेतु “टेडी बीअर बनाने” का 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 08.07.23 से 20.07.23 तक संस्थान में आयोजित  किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 32 महिलाओं ने भाग लिया | डोमेन विषय का प्रशिक्षण और प्रैक्टिकल डी०एस०टी० श्रीमती रजनी चौहान  द्वारा  दिया गया और  सॉफ्ट स्किल के साथ   बैंकिंग की जानकारी संस्थान के निदेशक  अनिल झा कुमार ,फैकल्टी अजीत सिंह व् अंकिता नागर ने सभी को प्रदान किया । संस्थान के निदेशक श्री अनिल कुमार ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम कि रुपरेखा से अवगत कराया I इस कार्यक्रम में महिलाओं  ने  डॉग्स, हाथी, बन्दर, पांडा, टेडी बीअर, सजावटी सामान, खिलोने आदि निःशुल्क बनाना सिखा | प्रशिक्षण के उपरान्त उनके मनोबल और उत्साह में वृद्धि देखने को मिला साथ ही वो एक नए उद्यम के रूप में अपनी दुकान या समूह में मिलकर कार्य करने को तत्पर दिखी |प्रशिक्षण समापन और प्रमाण पत्र वितरण समारोह दिनांक 22.07.23 को आरसेटी में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी, दादरी  गौतम बुद्ध नगर उपस्थित रही  | मुख्य अतिथि महोदया ने समूह की महिलाओं से कहा कि वे महिला  शसक्तिक्र्ण में अपनी भूमिका निभाए व् मजबूती के साथ स्वाबलंबी बने I मुख्य अतिथि महोदया ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरीत किया और उनकों उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवम् संस्थान में आज ही से शुरू हुए जुट प्रोडक्ट्स उधमी कार्यक्रम का सुभारम्भ किया Iइसी के साथ संस्थान में आज खंड विकास दादरी के सोजन्य से पंचायती राज अधिकारी व् खंड विकास अधिकारी महोदया ने अर्जुन का पौधा लगाया Iसंस्थान के निदेशक  अनिल कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ