जगदीश सैन संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
भारतीय किसान संगठन एकता के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।
गौतम बुध नगर। भारतीय किसान संगठन एकता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने नोएडा के छिजारी चोट पूर कॉलोनी में बिजली की समस्या को लेकर गौतम बुध नगर के कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा वहां के निवासियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले बिजली विभाग की लापरवाही से विरेश जाटव नामक के व्यक्ति की मृत्यु हुईं थी! नोएडा के छिजारसी चोटपूर कॉलोनी में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के ठेकेदारों की वजह से आए दिन यहां घटनाएं घटित होती रहती हैं. विरेश जाटव की मृत्यु को एक महीना पूर्ण होने के पश्चात अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है. भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष( श्री अशोक यादव) जी का कहना है कि हमारा संगठन सर्व समाज के साथ है। इस दुख भरी घड़ी में विरेश जाटव के परिवार के साथ हमारा संगठन सदैव उनके साथ है पूरी कॉलोनी के घरों में बिजली के कनेक्शन को उनसे उगाई की जाती है. और यह उगाई बिजली विभाग के आला अधिकारी के सांठगांठ में की जाती है! बिजली विभाग का अगर यह खेल खत्म नहीं किया गया तो भारतीय किसान संगठन एकता एक विशाल धरना प्रदर्शन करेगी. नोएडा के कमिश्नर ने यह मामला संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जनपथ गौतम बुध नगर के युवा जिलाअध्यक्ष रवि यादव. जिला उपाध्यक्ष जगदीश सैन. (युवा जिला उपाध्यक्ष) संजय खारी. मेरठ मंडल उपाध्यक्ष मैनुद्दीन मलिक कार्यकर्ता व कॉलोनी वासी उपस्थित रहे.
0 टिप्पणियाँ