गोंडा मुस्लिम इदरीसी महासभा के बैनर तले पार्षद एवं पत्रकारों के सम्मान के लिए, सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ गोंडा।
गोंडा। इदरीसी समाज के उत्थान में तेजी से हो रही है वृद्धि , गोंडा चेयरमैन उज़मा राशिद की उपस्थिति में गोंडा मुस्लिम इदरीसी महासभा के बैनर तले एक कार्यक्रम रखा गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुस्लिम इदरीसी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मसूद हक्कानी इदरीसी, विशेष अतिथि गोंडा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मसूद हक्कानी इदरीसी के हाथों से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व गोंडा के 12 सभासदों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें सभासद फहीम शिद्दीकी सभासद  अलंकार सभासद आज़म कुरैशी सभासद आफ़ताब तंहा सभासद वली मोहम्मद मामा सभासद अफ़ज़ल ख़ान सभासद रहमान अनीस सभासद आशीष गुप्ता सभासद अली हैदर और पत्रकार में नदीम शिद्दीकी पत्रकार फरहान आकिल खान को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इदरीसी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मसूद हक्कानी इदरीसी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें मिलकर आगे आना होगा। हमें हक की लड़ाई लड़नी होगी और अपनी आवाज को मजबूत करना होगा, तभी हम सार्थक परिणाम ला सकते हैं। समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोगों के उत्थान के उद्देश्य के लिए संगठित होकर समाज के हित के लिए आगे आना होगा समाज के लोगों की आवाज को उठाने के लिए संगठन बनाने की आवश्यकता थी और उस को दृष्टिगत रखते हुए समाज का राष्ट्रीय स्तर के संगठन का जिले में विस्तार किया गया है। जिला अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ इदरीसी ने कहा समाज के हजारों युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहे हैं। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में समाजजनों ने शिरकत की संचालन जिला अध्यक्ष बहराइच शफि इदरीसी  साथ में बहराइच मुस्लिम इदरीसी महासभा के गोंडा जिला अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ इदरीसी वरिष्ठ सलाहकार सलाम इदरीसी जिला उपाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद इरफान इदरीसी मास्टर अलीम इदरीसी हनीफ इदरीसी मोबीन इदरीसी महबूब अहमद तैय्यब अली इदरीसी आसिफ इदरीसी गोंडा इदरीसी महासभा के सभी पदाधिकारी साथ साथ बहराइच ज़िला अध्यक्ष शफि इदरीसी ने कार्यक्रम का संचालन किया बहराइच जिला उपाध्यक्ष डाक्टर शब्बीर  उपस्थित रहे अंत में मसूद हक्कानी इदरीसी ने कार्यक्रम में सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ