स्प्रिंग डेल स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

दादरी। स्प्रिंग डेल स्कूल में ग्लोबल वार्मिंग अवेयरनेस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर G. W.A.0 के संस्थापक राकेश जैन ने कहा कि वर्षा ऋतु का मौसम पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त हैं क्योंकि इसमें 2 माह तक पौधों में पानी डालने की कोई आवश्यकता नहीं रहती । अन्य ऋतुओ में पौधे लगाने पर सूखने का खतरा रहता है। हम जब बच्चे थे तो आम खाने के बाद आम की गुठली को जमीन में दबा देते थे लेकिन वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी ना होने के कारण 15 दिन बाद उखाड़कर पपैया बना लेते थे और उसको बजा कर बहुत खुश होते थे। आज वृक्षों के महत्व को हम सब समझते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। बच्चों से खेल-खेल में पौधारोपण करने में हम बहुत बड़ा योगदान ले सकते हैं, बच्चे बीज इकट्ठा करके पौधे तैयार करने में मदद कर सकते हैं। रेनू जैन ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती का तापमान बढ़ रहा है जिससे ग्लेशियर पिघल रहे हैं समय-समय पर बाढ़ आ रही है एवं समुद्र का जल स्तर बढ़ने की वजह से धरती का क्षेत्रफल कम हो रहा है यह सब रोकने के लिए हमें पौधारोपण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए ।हमें वर्षा की अमृत रूपी बूंदों को बचाना चाहिए और भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना चाहिए। आर० ओ० के वेस्ट वाटर को इकट्ठा करके उसे कपड़े या फर्श को धोने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग करने एवं उनमें रुचि जागृत करने हेतु 'बीज लाओ पौधा पाओ' कार्यक्रम शुरू किया गया।इसके तहत डेविस, चाहत, आरोही, वंदना, विशाल, तन्वी, रेशांगी, कनक और नव्या आदि विद्यार्थियों ने बीज देकर पौधा प्राप्त किए ।इस वर्ष स्प्रिंग डेल स्कूल द्वारा 15 अगस्त तक 5000 पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे । इस अवसर पर दीपाली वत्स, रेनू विज, सुनीता जैन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ