-->

संजय भाटी ने "भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान" के तहत गली-गली जाकर लोगों को किया जागरूक

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्धनगर। समाज सेवी संजय भाटी के आह्वान पर आज देवला गांव में "भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान" के तहत दिन भर गांव के गणमान्य लोगों ने गली-गली जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत समाजसेवी संजय भाटी ने सुबह सूरज निकलने से पहले ही ग्राम वासियों के दरवाजे खटखटा कर उन्हें नींद से जागा कर अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते शाम होते श्री संजय भाटी के साथ जन सलाब उमड़ पड़ा। इस अभियान में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था एवं गांव के विकास कार्यों पर भी ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। जिसके चलते गांव के सैकड़ों युवाओं ने सुबह से शाम तक चलने वाले जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में सरकारी शराब के ठेकों पर होने वाली ओवर रेटिंग व अन्य अनियमितताओं का भी एक बड़ा मुद्दा रहा। इसके लिए शाम चार बजे से पूरे गांव में समाजसेवी संजय भाटी के साथ अभियान में शामिल लोगों द्वारा पर्चे बांटे गए। 
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर चलाए गए अभियान में जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय आबकारी श्री चन्द्रशेखर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर ने गांव के लोगों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान से जुड़े पर्चे बांटे। इन पर्चों पर गौतमबुद्धनगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मोबाइल नंबर के अलावा जिले के सभी सातों क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षकों के मोबाइल नंबर क्षेत्र वार लिखें हुए हैं। पर्चों के अलावा समाजसेवी संजय भाटी ने शराब के उपभोक्ताओं/खरीददारों से ओवर रेटिंग को रोकने की अपील करते हुए कहा कि शराब के उपभोक्ता/ग्राहक स्वयं अपने अधिकारों को समझते हुए। ओवर रेटिंग करने वाले सेल्समैनों की वीडियो बनाकर पर्चे व विजिटिंग कार्ड में दिए गए आबकारी विभाग के अधिकारियों के नंबरों के साथ-साथ विभाग के उच्च अधिकारियों के ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में शराब ठेकों के पास खड़े शराब के शौकीनों (खरीददारों) ने बहुत सराहना की और अभियान कर्ताओं का आभार जताया। शराब के खरीदारों में इस अभियान को लेकर एक उत्साह देखने को मिला। 

आबकारी निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर ने भी लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि जन-सामान्य द्वारा की गई शिकायतों पर आधा घंटे में मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। 

अभियान कर्ता सरकारी शराब के ठेकों पर होने वाली ओवर रेटिंग को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। उत्साह के साथ मुख्य अभियान कर्ता संजय भाटी के सामने सेल्समैनों ने भी दांए-बांए से अपने कम वेतन को लेकर ओवर रेटिंग करने की अपनी मजबूरी का हवाला दिया। संजय भाटी सेल्समैनों की समस्या को भी गंभीरता से ले रहे हैं। इसी के साथ अभियान कर्ता संजय भाटी ने बताया कि यह अभियान आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे जिले में चलाया जाएगा।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर व मुख्य अभियान कर्ता संजय भाटी के अलावा मनोज कुमार, अरुण कुमार, सत्येन्द्र शर्मा, देवराज नागर, अभय सिंह, इसरार अहमद, इमरान खान, अजीत सिंह, कपिल गुर्जर, रिंकू, धीरज, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, डॉ मिथलेश पांडेय आदि सैकड़ों ग्रामीणों और प्रवासी लोगों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ