-->

दहेज प्रथा को बंद करने के लिए याकूबपुर गांव में एक महापंचायत हुई।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर दहेज एक अभिशाप निवारण समिति तत्वावधान दहेज के खिलाफ “संदेश एक बदलाव का “जनजागरण अभियान के तहत ग्राम याकूबपुर नोएडा सेक्टर 83 मैं  पंचायत की गई है जिसकी अध्यक्षता- श्री जयराम मुखिया व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया दहेज एक अभिशाप निवारण समिति के संरक्षक इन्जीनियर महेन्द्र सिंह राठी जी ने कहा की समाज के लोगों को दहेज रहित,क़र्ज़ा मुक्त,दिखावे एवं फ़िज़ूल खर्ची से मुक्त समाज में सादगी युक्त विवाह संपन्न होने चाहिए ।जिसमें समाज बदलाव आयेगा ।संस्थापक सदस्य-मनमिंदर भाटी जी ने कहा सीमित अब तक चार वार्षिक आदर्श विवाह सम्मान समारोह कर चुकी हैं ।जो बिना दहेज की शादी करती है ।हमारे इस मुहिम के वही आदर्श परिवार होते हैं वहीं इस समिति के सदस्य होते हैं ।अब लगातार एनसीआर में जनजागरण अभियान चला रखा है ।जिससे समाज में बदलाव आ रहा है ।एडवोकेट सीमा चौधरी ने कहा अगर हमारी बेटी शिक्षित व संस्कारी है तो हमें दहेज देने के ज़रूरत नहीं पड़ेगी ।एडवोकेट डिम्पल अम्बावता जी ने कहा आज आये दिन दहेज के कारण रोज़ पुलिस केस व तलाक़ हो रहे हैं ।जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं ।आज ज़रूरत है दहेज जैसी कुप्रथा समाप्त होनी चाहिए ।इस मौक़े पर सुखपाल अम्बावता,श्रीमती आशा बसौया,प्रेम सिंह भाटी,तेजवीर भाटी ,श्रीमती सुभाषवती देवी,कपिल भाटी,अजय नागर,नवीन भाटी ,राजवीर भाटी,करतार, लीलू भाटी ,सचिन भाटी , लोकेश भाटी , कर्मवीर आर्य,बिजेनदर आर्य,गजेंद्र बसौया,मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ