-->

अयोध्या से वापस लौटने के बाद कोमल चन्देला व उनकी टीम का भोपुरा ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत गांव में खुशी का माहौल

ग्राम भोपुरा की बेटी कोमल चन्देला उर्फ तेज तलवार ने रचा इतिहास दस दिन में नोएडा से सात सौ किलोमीटर दूर दौड़ लगाकर पहुंची अयोध्या

पंकज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गाजियाबाद 

गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपुरा गांव की बेटी ने पूरे गांव का नाम रोशन किया ग्राम वासियों में खुशी का माहौल प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल चन्देला पुत्री विनोद कुमार चन्देला के सपने में एक दिन श्री राम आए और उन्हें अयोध्या आने के लिए कहने लगे जिसके बाद अगले दिन सुबह कोमल चन्देला ने रामलला के दर्शन के लिए दौड़ कर अयोध्या जाने की ठान ली जिसके बाद अयोध्या जाने के बारे में कोमल चन्देला ने अपने परिवार को बताया जिसके बाद परिवार वालों ने कोमल को कोचिंग दे रहे कोच राजेन्द्र यादव से बात की जिसके बाद कोमल चन्देला अपनी टीम के साथ 12 जुलाई को नोएडा से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना हो गई जिसके बाद रास्ते में जितने भी धर्मस्थल पडे सभी पर अपनी हाजिरी लगाते हुए कोमल चन्देला अपनी मंजिल सात सौ किलोमीटर दूर अयोध्या रामलला के दर पर दस दिन में पहुंच गई और रामलला के दर्शन किए। जिसके बाद कोमल चन्देला अपने कोच राजेन्द्र यादव और अपनी टीम के साथ अयोध्या से वापस अपने कोचिंग सेंटर नोएडा पहुंची जिसके बाद 25 जुलाई को नोएडा से अपने गांव भोपुरा पहुंची तो ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ कोमल चन्देला का नोटों वह फूलों की माला पहना कर उनका वह उनकी टीम का भव्य स्वागत किया और पूरे गांव के लोगों ने कोमल चन्देला के उज्जवल भविष्य की कामना की कोमल चन्देला पुत्री विनोद कुमार चन्देला एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं कोमल चन्देला के परिवार माता पिता व चार बहन एक भाई हैं जिनमें से कोमल चन्देला तीसरे नंबर पर आती है कोमल के पिता दिल्ली में एमसीडी मैं कार्यरत है और माता ग्रहणी है।कोमल चदेला रनिंग में पहले भी राज्य स्तर पर सिल्वर वह गोल्ड मेडल जीत चुकी है।वही कोमल चन्देला के स्वागत के मौके पर मौजूद रहे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा, जयचंद मुखिया, पार्षद यशपाल पहलवान, पूर्व पार्षद विनोद कसाना, मुखिया रघुवर दयाल, किरण सिंह प्रधान, ब्रह्मपाल चन्देला, बाबा महावीर, जय भगवान चन्देला, नरेन्द्र तोमर, राजेन्द्र चन्देला, राजकुमार चन्देला उर्फ लड्डू, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अमित कसाना, राजकुमार चन्देला, एडवोकेट कपिल चन्देला, उमेश चन्देला, अमित चन्देला, डब्बी पहलवान,सेवाराम कसान, सैन दीपक कुमार, सौरव चन्देला, पूर्व पार्षद चतर सिंह, पत्रकार पंकज तोमर, सुनील कसाना, पार्षद ओमपाल भाटी, महिपाल कसाना, पप्पू मुखिया, देवेन्द्र कसाना, रविन्द्र कसाना, श्रीकेश कसाना, मुकेश चन्देला, लेखराज चन्देला, जग्गी चन्देला, सुरेन्द्र चन्देला, नरेश चन्देला, बिल्लू कसाना, संजय कसाना, संजय पहलवान, बिल्लू पंडित ,शम्मी चन्देला, डॉ रजत चन्देला, विनोद कसाना, निमेष चन्देला, वीरे चन्देला, सोनू चन्देला, राहुल चन्देला, दीपक चन्देला ,मेघराज ,बिजेंदर मास्टर, विक्रम कसाना रामशरण चन्देला के साथ-साथ हजारों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ