डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कावड़ मार्गो को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
 गौतम बुध नगर  । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्य कावड़ मार्गो का किया स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी ने 2 दिवसों में कावड़ मार्गो को दुरुस्त करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप 4 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे श्रावण माह के दौरान जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित विभागीय एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद के मुख्य कावड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को 2 दिवसों में कावड़ मार्गो को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जिन मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। यह सभी मार्ग कावड़ यात्रा के मुख्य मार्ग हैं, इसलिए सभी अधिकारीगण 2 दिवसों के अंदर इन मार्गों को दुरुस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी श्रद्धालु बहुत ही आसानी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सके। जिलाधिकारी ने अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम दादरी से लाल कुआं गाजियाबाद कावड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए, सेक्टर 62 नोएडा से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इसी दौरान जिलाधिकारी ने ओखला बर्ड सेंचुरी का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यहां पर भी सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त कर दी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, डीसीपी पुलिस साद मियां खां, प्रभागीय वन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ