क़ालई डरही न रण रघुवंशी , रघुवंशी स्वयं काल से भी नहीं डरते - जगतगुरु रामभद्राचार्य

 

भगवान श्री राम से बड़ा राष्ट्र्नायक न किसी युग में हुआ न होगा* - जगतगुरु
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा नोएडा स्टेडियम में संचालित श्री रामकथा का दूसरा दिन नियत समय पर प्रारंभ हुआ , जगतगुरु के मंच पर आते ही श्रृद्धालुओ द्वारा जय श्री राम और नमो राघवाय का उदघोष प्रारंभ हो गया ।कथा के दूसरे दिन जगतगुरु ने रघुकुल के रघुवंशियों की परंपरा और क्षत्रिय धर्म के पालन का विस्तृत व्याख्यान करते हुए कहा की रघुवंशी कभी भी काल से भी नहीं डरते और यदि युद्धभूमि में काल भी ललकारे तो क्षत्रिय धर्म के अनुसार युद्ध अवश्य करेंगे ।श्री राम के नाम से आज देश में हिंदुओ के महादशा का युग है और यह शताब्दी श्री राम की होगी । कथा कहते हुए जगतगुरु ने कहा की श्री राम ही ऐसे नायक हैं जिन पर कोई उँगली उठा ही नहीं सकता , गीत गाते हुए गाया की हम तो हिंदू है हिंदू ही कहलायेंगे और श्री राम के चरणों में ही वारे जाएँगे । स्पष्ट करते हुए जगतगुरू ने श्री राम की महिमा का बखान करते हुए कहा की कोई राजा राम जैसा न हुआ है न होगा और अगस्त संहिता में लिखा है की राम जैसा चरित्रवान १०० करोड़ चरित्रवान पर भी भारी है ।कथा के दौरान समान नागरिक संहिता एयर भारत के सिर्फ़ एक नाम को मान्यता देने की बात कही । कथा के दौरान राष्ट्र के मुद्दों पर भी जगतगुरु ने स्पष्ट व्याख्यान दिये और भारत को भारत के नाम से ही पुकारने की बात कही ।कथा में हजारो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा सुनकर श्री राम के चरित्र में डूब गये , पूरा पंडाल पूरी तरह से भरा रहा और आने वाले समय में श्रद्धालुओं के बढ़ने की संभावना को देखते हुए आयोजकों ने तैयारियों की समीक्षा के लिए आपस में मीटिंग की ।आज अपेक्षाकृत सुरक्षा के अधिक चाक चौबंद दिखाई दिये और समय तीसरे दिन भी कथा समयनुसार चलेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ