हापुड़ ।गालंद क्षत्रिय राजपूत सम्राट अनंगपाल तोमर जी की जयंती पर साठा चौरासी के राजपूत युवाओं ने हजारों की संख्या में शामिल होकर एक बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली जनपद हापुड़ की सीमा से सटे गांव गालंद से शुरु हुई। जिसका समापन साठा के गांव पिलुखवा कालिज में किया गया। करीब 10किलोमीटर तक निकली रैली के दौरान सिस्टम हैंग नजर आया। क्षेत्र में कई स्थानों पर हवन किया गया, मीठा जल व फल वितरण किये गये। समाजसेवी मोहित तोमर ने कहा कि क्षत्रिय राजपूत सम्राट अनंगपाल तोमर जी । वे जाति से भी ऊपर हैं। उनका सम्मान पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व करता है। और भूपेंद्र तोमर ने कहा कि क्षत्रिय राजपूत सम्राट अनंगपाल तोमर जी की वीरता पूरे विश्व के लिए आदर्श है। क्षत्रिय राजपूत सम्राट अनंगपाल तोमर जी की जयंती पर साठा चौरासी के राजपूत युवाओं ने हजारों की संख्या में शामिल होकर एक बाइक रैली का आयोजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,राष्ट्रवादी प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित व भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसौदिया राणा, एवं समस्त साठ चौरासी परिवार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ