-->

फ्लेट बॉयर्स की अटकी रजिस्ट्री के लिए नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से की मीटिंग ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्जनों बिल्डर परियोजना में अटकी रजिस्ट्री व सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं के लिए नेफोमा सदस्यों ने आज मीटिंग कर अवगत कराया ।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हजारों फ्लैट बॉयर्स बिल्डर परियोजना में फ्लेट के पूरे पैसे देने के बाद भी बिल्डरों द्वारा रजिस्ट्री नही की गई है जो कि पिछले 12 वर्ष से अपने फ्लैट की लड़ाई लड़ रहे है किसी तरह बिल्डरों ने उनको फ्लैट का पजेशन तो दे दिया लेकिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की है इसकी वजह से वह मालिकाना हक से वंचित हैं और अपनी फरियाद को लेकर हर जगह धक्के खा रहे हैं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने नेफोमा सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कोई ना कोई समाधान कराया जाएगा ।आज की मीटिंग में अन्नू खान,उमेश कुमार, हरदम सिंह, अनूप कुमार, आशीष बंसल, अनीता वासु, अनामिका झा आदि सदस्यों ने भाग लिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ