रविन्द्र भाटी महासचिव

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। रविन्द्र भाटी की राजनीतिक यात्रा कर्मठ छात्र नेता से शुरू होकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनने तक एक सशक्त ओजस्वी वक्ता एवं एक यूथ आईकॉन के रूप में कहीं जा सकती है। रविन्द्र भाटी का परिचय उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर तहसील दादरी के गांव जलालपुर गांव से आरंभ होती है, रविन्द्र भाटी किसान परिवार में जन्मा एक साधारण सा बालक जो वर्तमान में प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहा है , रविन्द्र भाटी ने बहुत कम समय में प्रदेश एवं देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। रविंदर भाटी एडवोकेट जिसने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के रूप में की रविंद्र भाटी ऊर्जावान एवं संघर्षशील युवक है। रविंद्र भाटी की राजनीतिक यात्रा गांव रोजा जलालपुर ईण्टर कालेज से आरम्भ होती है जो इण्टर के बाद एम एम एच कांलिज गाजियाबाद में छात्रों के लिए दिन रात कार्य करने वाला संघर्षशील कर्मठ योद्धा कालेज के छात्रों का शुभचिंतक बन एमएमएच कॉलेज का अध्यक्ष बना। एमएच एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के युवाओं का राजनीतिक गड रहा है। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के अध्यक्ष की सुरुआत के बाद जिला गौतमबुद्धनगर के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। रविन्द्र भाटी धीरे-धीरे गोतमबुद्धनगर की राजनीति में भी सक्रिय हो गये जिला पंचायत सदस्य के बाद रविंद्र भाटी जिला पंचायत में कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे । रविन्द्र भाटी एक लंबे संघर्ष की कहानी है, भाटी एक किसान नेता एक अच्छा व्यक्तित्व जिसने बिना एमपी व एमएलए रहते हुए समाज में एक अलग विशेष पहचान बनाई है और राष्ट्र के लिए कार्य किये। रविन्द्र भाटी मजबूत इरादा चट्टान की तरह अटल है। भाटी किसान नेता, समाज सेवी, खिलाड़ी, एक आंदोलनकारी, ईमानदार नेता जो किसानो के लिए बेरोजगारों के लिए कितनी बार जेल गये। रविंद्र भाटी कभी संघर्ष में पीछे नहीं रहे चाहे वह संघर्ष गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का हो चाहे हाईटेक सिटी आंदोलन हो चाहे सैमसंग आंदोलन बिना थके बिना रुके आगे बढ़ता लड़ता रहा है। रविन्द्र भाटी एक अच्छे योद्धा की तरह हमेशा कमजोरो की लड़ाई लगी है। भाटी ने क्षेत्र के युवाओं खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए जीपीएल क्रिकेट की अनेकों बार खेल की प्रतियोगिताएं करवाई । युवा देश के भविष्य है शिक्षा के बगैर देश का युवा आगे नहीं बड सकते, युवाओं के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इस बात को ध्यान रखते हुए भाटी ने युवाओं के लिए फ्री कोचिंग करवाई। उत्तर प्रदेश के साथ रविंद्र भाटी ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल में भी सामाजिक कार्यों में पीछे नहीं रहे जम्मू कश्मीर में एवं हिमाचल में भी रविंद्र भाटी ने गुर्जर बक्केरवालो के लिए आरक्षण बचाने के लिये तन-मन-धन से सहयोग किया है एवं आरक्षण की लड़ाई के लिए गुर्जर गौरव यात्रा निकाली। समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करने वाले ओजस्वी वक्ता रविंद्र भाटी राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जीपीएल के चेयरमैन, आजाद समाज पार्टी में मध्य प्रदेश व राजस्थान के प्रभारी और आजाद समाज पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बने हैं। भाटी ने मध्यप्रदेश में फर्जी इनकाउंटर में मारे गए आकाश गुर्जर को न्याय दिलाने के लिए एवं जन जागरण और सरकारों की ग़लत नीतियों के खिलाफ अनेकों बार आंदोलन किये और जेल भी गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ