-->

मणिपुर की घटना के खिलाफ सपाइयों ने निकला कैण्डल मार्च


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
दादरी:- मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में रविवार को समाजवादी महिला सभा के नेतृत्व में गांव छपरौला में  कैण्डल मार्च निकला गया। मणिपुर की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ यौन उत्पीड़न करने की घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। आज भाजपा शासित राज्यों में ही महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिससे भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ अत्याचार की की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मणिपुर की हिंसा को रोकने में  भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।  इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष कृष्णा चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, सुरेंद्र नागर, सुमित पंडित, सुनीता यादव, शिमला यादव, रोहित मत्ते गुर्जर, जगत खारी, मेराजुद्दीन उस्मानी, आजाद नागर,रोहन गौतम, मुकेश त्यागी, गौरव यादव, संजय यादव, उमाशंकर यादव, राजेंदरी कश्यप, पुष्पापाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ