नोएडा के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं रोजमर्ला की जिंदगी में प्रयोग होने वाली पीने का पानी, बिजली चोरी , बरसात के दिनों में करंट फैल कर मर रहे इंसान वह गोवंश,साफ सफाई,अतिक्रमण सड़को पर लंबे-लंबे जाम व शहर में अतिक्रमण कहीं पर भी हो सभी विभागों में हो रही भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर है अधिकारी सुनते नहीं है नाही इन पर कोई भी कानूनी कार्रवाई होती है | क्योंकि यह सभी अधिकारी सरकारी कर्मचारी है | जो भी इनके खिलाफ बोलेगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी | यदि कोई आम इंसान थोड़ा सा कुछ भी कर दे उस पर कानूनी कार्रवाई 2 मिनट में होती है लेकिन सरकारी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की कोई जवाब देहि नहीं है |कोई जनसुनवाई नहीं है सरकार कोई भी हो केवल अपनी जेब भरनी है |इसका समाधान यह है की जिस प्रकार से हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी जी महाराज जनता दरबार लगाते हैं उसी प्रकार नोएडा में भी जनता दरबार लगना चाहिए जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी सांसद विधायक मीडिया व लखनऊ के वरिष्ठ पदाधिकारी ऑनलाइन हो तो शायद यह संभव है कि कुछ बदलाव आ सकता है और यह हर महीने होना चाहिए और इसका लाइव प्रसारण मीडिया के माध्यम से भी होना चाहिए
0 टिप्पणियाँ