आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की तृतीय बैठक संपन्न।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।  कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के समस्त आंतरिक एवं वाह्य  पदाधिकारियों की तृतीय बैठक 30 जून 2023 को संपन्न हुई।बैठक का आयोजन ब्लेंडेड मोड में किया गया, जिसमें अधिकतर पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूर्ण करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।इसके अतिरिक्त जो सदस्य किसी कारणवश महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाए, उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने बहुमूल्य सुझाव महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रदान किए।प्राचार्य एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने समस्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आइक्यूएसी के उद्देश्य एवं स्टेकहोल्डर की महाविद्यालय में भूमिका से सदन को परिचित कराया।  तत्पश्चात आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर (डॉ .) दीप्ति वाजपेयी ने सर्वप्रथम द्वितीय बैठक में सुनिश्चित किए गए एजेंडा की Action Taken Report अर्थात विगत बैठक के एजेंडा को महाविद्यालय कितने प्रतिशत तक पूर्ण कर पाया है इस विषय की जानकारी समस्त पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई। सदन में उपस्थित सभी ने यह जानकर एजेंडा को 99% पूर्ण कर लिया गया है , करतल ध्वनि से प्रशंसा व्यक्त की।  इसके पश्चात विगत 3 माह में महाविद्यालय में हुए अतिरिक्त कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सदन के सम्मुख लाया गया। जिसमें महाविद्यालय का नवोन्मेष यूट्यूब चैनल "प्रवाह" का शुभारंभ होना विशेष उपलब्धि थी , जिस का लाइव प्रसारण देख कर समस्त पदाधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया । इसके पश्चात वर्तमान बैठक का एजेंडा सबके समक्ष रखा गया एवं सदन से सुझावों का अनुरोध किया गया । संवाद सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय से उपस्थित अकादमिक प्रतिनिधि प्रोफेसर राजीव नयन ने  महाविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने NAAC की दृष्टि से महाविद्यालय गतिविधियों के समस्त लेखा-जोखा  विभागवार संरक्षित रखने पर बल दिया गया।  डायरेक्टर ट्रिपल आईटी लखनऊ श्री एम एम शेरी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर महाविद्यालय प्रगति एवं उपलब्धियों को जानने का प्रयास किया एवं समिति के सम्मानित सदस्य के रूप में उन्होंने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि महाविद्यालय नित नवोन्मेष कर रहा है। उन्होंने कहा रोटरी क्लब के पदाधिकारी सामुदायिक सेवा जैसे कार्यों को प्राथमिकता देते हैं अतः उन्हें साथ जोड़कर महाविद्यालय छात्राओं के हित में विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपन्न करा सकता है। औद्योगिक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री आदित्य जी होलेंड ट्रैक्टर ने कहा कि उन्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि राजकीय महाविद्यालय के रूप में महाविद्यालय इतने सारे नवीन कार्यों को सीमित संसाधन में भी पूर्ण कर रहा है ।  उन्होंने  छात्राओं को कौशल विकास पाठ्यक्रम हेतु प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए अपनी विभिन्न संस्थाओं से सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया । एन.जी.ओ प्रतिनिधि के रूप में स्पंदन संस्था से आए श्री सुदेश कुमार ने वेस्ट मैनेजमेंट पर  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु त्रिदिवसीय कार्यशाला कराने का प्रस्ताव दिया, जिसे आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र ही आयोजन हेतु सहमति व्यक्त की।
श्रीमती नरगिस गुप्ता,लायंस क्लब ने पूर्व में लगाए चिकित्सा शिविर के फॉलोअप के रूप में चिन्हित छात्राओं को चिकित्सीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु इच्छा जाहिर की तथा सभी ने तालियों के साथ उनके प्रस्ताव का स्वागत किया।इसके उपरांत नमो गंगे प्रतिनिधि ने महाविद्यालय में अपनी संस्था से की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। जन प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री शामेंद्र, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बिसरख ने महाविद्यालय को छात्रा हित के कार्यों की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय बताया तथा महाविद्यालय सौंदर्यीकरण कराने हेतु अपने सहयोग का आश्वासन दिया।अभिभावक प्रतिनिधियों ने  महाविद्यालय कार्यों के प्रति अपनी पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की तथा पुरातन एवं वर्तमान छात्राओं द्वारा भी महाविद्यालय के समस्त प्रशासनिक एवं अकादमिक परिवेश के प्रति संतुष्टि का भाव व्यक्त किया गया।महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी प्रोफेसर (डॉ.) किशोर कुमार जो पोलैंड में प्रोफेसर चेयर पद पर प्रतिनियुक्ति पर है, उन्होंने तथा श्रीमती शिल्पी जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में है, बैठक में भौतिक रूप से उपस्थित होकर महाविद्यालय के प्रति अपने दायित्व को पूर्ण करने का प्रयास किया । सदन के द्वारा उनकी उपस्थिति एवं।प्रतिबद्धता की सराहना की गई। 
कार्यक्रम के अंत में IQAC  सदस्य  डॉ. सत्यंत कुमार द्वारा सभी उपस्थित stakeholders  का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही उन्होंने प्राचार्य महोदया की लगनशीलता, कर्मठता एवं दूर दृष्टि के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा निरंतर महाविद्यालय हित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिए जाने हेतु उनका भी विशेष आभार ज्ञापित किया ।अंत में  उन्होंने आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के सभी आंतरिक सदस्यों के प्रति भी आभार ज्ञापित किया कि समिति प्रभारी प्रो. (डॉ) दीप्ति वाजपेयी एवं अन्य सदस्य डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ मीनाक्षी लोहानी एवं डॉ अरविंद कुमार यादव भी निरंतर IQAC  के उद्देश्यों व लक्ष्यों के प्रति कर्मठता से कार्य करते हुए निरंतर महाविद्यालय गुणवत्ता उन्नयन में संलग्न है। आगामी सत्र में नवीन ऊर्जा के साथ महाविद्यालय गुणवत्ता को नवीन स्तर तक ले जाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ