नुक्कड़ नाटक' के द्वारा युवाओं को तंबाकू निषेध की ओर जागरूक किया गया।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
  
गौतम बुध नगर।विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में कक्षा सात से दस के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आज की युवा पीढ़ी को नशे मुक्ति का संदेश देने तथा समाज को एक बेहतर कल बनाने के उद्देश्य से इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० शैलेंद्र कुमार, चिकित्सक एनटीपीसी, विद्युत नगर रहे। कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना से हुआ, तत्पश्चात 'आज का विचार' प्रस्तुत किया गया। जीवन में तंबाकू से दूर रहने के लिए हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में कविता पढ़ी गई। एक 'नुक्कड़ नाटक' के द्वारा युवाओं को तंबाकू निषेध की ओर जागरूक किया गया। नशा मुक्ति का संदेश देने तथा इस दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम विशेष प्रार्थना सभा में भाषण, वीडियो प्रस्तुति तथा एक क्विज का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने अपने संभाषण में स्वरचित कविता पढ़कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी उससे दूर रखने के लिए प्रेरित किया।यह कार्यक्रम प्रार्थना संयोजिका श्रीमती अनुपम चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ