किसान सभा के सैकड़ों लोग जंतर-मंतर पर चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले के विरोध में समर्थन में पहुंचे- किसान सभा के सदस्य




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर आज किसान सभा के सैकड़ों लोग जंतर-मंतर पर चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले के विरोध में समर्थन में पहुंचे- किसान सभा के सदस्य जिला एक्शन कमेटी के 15 लोगों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर की अध्यक्षता में विधायक श्री धीरेंद्र सिंह पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सीईओ ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में वार्ता की- पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार किसान सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता जगबीर नंबरदार के नेतृत्व में जंतर मंतर पर प्रदर्शन में किसान सभा की ओर से समर्थन देने पहुंचे उनके साथ शशांक भाटी सतपाल खारी अजय पाल भाटी सुरेंद्र खारी निरंकार प्रधान अमीन खारी शर्मा एवं अन्य सैकड़ों लोग शामिल रहे किसान सभा की एक्शन कमेटी के सदस्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी के नेतृत्व में वार्ता करने कमिश्नर ऑफिस सेक्टर 108 नोएडा पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संयोजक वीर सिंह नागर महासचिव हरेंद्र खारी गवरी मुखिया जोगिंदर प्रधान जी पप्पू प्रधान जी उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार राजेश प्रधान महाराज सिंह प्रधान  निशांत रावल पूनम भाटी तिलक देवी अजब सिंह नेताजी उपस्थित रहे वार्ता में उपस्थित माननीय प्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण को विस्तार पूर्वक किसानों के मुद्दों के बारे में बताया गया प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन पर नोटिंग की एवं प्राधिकरण स्तर के मुद्दों पर तुरंत तेजी के साथ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया साथ ही अन्य बड़े मसलों पर जिनमें 10% आबादी प्लॉट, रोजगार की नीति, 40 वर्ग मीटर का भूमिहीनों का प्लाट और नए कानून के अनुसार किसानों को लाभ पर विचार करने का समय मांगा एवं हफ्ते में 1 दिन लगातार वार्ता करने का प्रस्ताव रखा अगले सप्ताह में उक्त मुद्दों पर किस तरह कार्रवाई आगे बढ़ेगी इस बारे में सीईओ अवगत कराएंगे। किसान सभा की एक्शन कमेटी ने अपने धरने को लगातार आगे चलाए रखने का निर्णय लिया है एवं संयोजक वीर सिंह नागर ने वार्ता के बारे में धरना स्थल पर किसानों को स्पष्ट करते हुए बताया कि वार्ता बड़े ही पॉजिटिव माहौल में हुई है वार्ता के बारे में प्राधिकरण स्तर के मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है डीएम के द्वारा गठित सर्किल रेट के रिवीजन की कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी ऐसा डीएम ने अवगत कराया। प्राधिकरण अधिकारियों की तरफ से 10% प्लाट सहित अन्य बड़े मसलों पर करवाई कैसे आगे बढ़ेगी इस पर अवगत कराया जाएगा। सूबेदार ब्रह्मपाल ने कहा आंदोलन लगातार मजबूत होता जा रहा है प्राधिकरण में नए अधिकारी किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं और कार्रवाई आगे बढ़ाने के पूरे मूड में है परंतु जिन मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू हुआ है उस पर उन्होंने अपनी राय बनाने का वक्त मांगा है। धरने पर उपस्थित सभी लोगों ने एक राय से आंदोलन को लगातार चलाने और जब तक मुद्दे हल नहीं होते तब तक लगातार लड़ते रहने का संकल्प लिया है। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता, किसान सभा गौतम बुद्ध नागर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ