-->

सेंट हूड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने लिया प्रकृति के सौंदर्य का आनंद।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।विधा नगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल आज बच्चों को प्रकृति की सुंदरता देखने का मौका मिला। यह मौका बच्चों को और कहीं नहीं अपने ही विद्यालय के पार्क में प्रकृति की सुंदरता को देखने का मौका मिला।" प्रकृति की हर एक चीज हमारे लिए बेहतर शिक्षक है वह हमे जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है जितना हम किताबों में कभी नहीं सीख पाते" विद्यालय के पार्क में बच्चों ने प्रकृति की सुंदरता का भ्रमण किया व  उन्होने भिन्न भिन्न प्रकार के पेड- पौधे के नाम जाने व बच्चो ने उनके फायदे भी जाने ,बच्चों ने आज प्रकृति सौंदर्य के साथ-साथ अपनी खेल प्रतिस्पर्धा को भी दिखाया। उन्होनें म्यूजिकल चेयर ,शतरंज, वॉलीबॉल ,दौड़ आदि का आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा जी ने भी बच्चों के साथ सभी कार्यक्रम में भागीदारी की । बच्चों के साथ शतरंज म्यूजिकल चेयर ,नेचर वॉक करते हुए बच्चों का उत्साह बढाया। यह सारा कार्यक्रम विद्यालय के प्राथमिक विंग के समन्वयक दिव्या गोले एवम एक्टिविटी प्रभारी रीना  वत्स द्वारा अयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ