-->

एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।एनटीपीसी दादरी के गेट पर लगातार धरने को चलते हुए 283 वे दिन हो गये और 30 जूलाई दिन रविवार ,समय सुबह 11 बजे एनटीपीसी दादरी गेट नम्बर 1 पर होगी महापचायत भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी के साथ किसानों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली डाक्टर महेश शर्मा जी की मध्यस्थता में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह जी व ऊर्जा मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल व एनटीपीसी के उच्च अधिकारी के बीच वार्ता हुई व सकारात्मक वार्ता रही ।ऊर्जा मंत्री जी ने अधिकारियों से कहा की किसानों कि मुवाजे की मांगे के संबंध में गौतमबुद्ध नगर में स्थापित तीन विकास प्राधिकरणों में हुए अतिरिक्त मुवावजे की तर्ज पर एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों को भी समांतर मुवावजा दिया जाएगा, स्थाई नौकरियां दी जाएंगी एवं खेल के मैदान, डिग्री कॉलेज और अस्पताल बनाए जाएंगे।इस मौक़े पर बाबा धर्मपाल राणा ,गोपाल शर्मा ,एडवोकेट सचिन अवाना , एडवोकेट अनूप राघव व मास्टर मनमिंदर भाटी किसान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ