दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा/ संत महासभा ने स्वामी चक्रपाणि महाराज का चरण पूजन कर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव सर्वप्रथम स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के अध्यक्षता में विश्व कल्याण की भावना से यज्ञ किया गया,जिसमें सप्तर्षियों, वेद व्यास और तमाम महापुरुष सद्गुरु को याद किया गया उसके पश्चात भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया, उपस्थित संत महासभा हिंदू महासभा कार्यकर्ता और भक्तों ने मिलकर स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का चरण पूजन योग गुरु प्रार्थना किया इस अवसर पर मुल्तानी गायक राजकुमार ने गुरु पर भजन सुनाया उपस्थित लोगों और पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा की आज मेरा उद्देश्य है कि सभी सनातन धर्म के अनुआई अपने मंदिर आश्रमों को मजबूत करें बच्चों को धार्मिक संस्कार दे तभी देश विश्व गुरु बनेगा हिंदू महासभा तमिलनाडु से संत महासभा संयोजक स्वामी श्री राम, हरियाणा संयोजक जग विजय,, हरियाणा से श्री अमित खत्री, राजेश रैना, महासभा दिल्ली के प्रदेश संयोजक विजय कृष्णा पांडे को बनाया गया और स्वामी जी ने कहा की घर-घर जाकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार करो तथा हिंदू समाज को धर्म के लिए संगठित करो, स्वामी जी महाराज ने कहा कि सरकार को संतों से सलाह लेकर के गो रक्षा केंद्रीय कानून और देस को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए, महाराज ने संबोधन में कहा मंत्री चिकित्सक और गुरुओं का दायित्व बनता है कि राष्ट्र हित में देश को सही सलाह दें ताकि देश विश्व गुरु पद पर प्रतिष्ठित हो, कार्यक्रम में भंडारा का आयोजन था जिसके बाद सभी लोगों ने भंडारे का आनंद लिया,उक्त जानकारी कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रेम कुमार उर्फ पवन ने दिया
0 टिप्पणियाँ