पौधारोपण कर सिर्फ दायित्व पूरा न करे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाए - आलोक नागर

 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है और कई हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य भी है उसी कड़ी में आज सेक्टर डेल्टा टू में भी सभी पार्कों में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव और करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक आलोक नागर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर रहता है, लेकिन लगाए गए पौधों की देखभाल भी बेहद जरूरी है। हर साल बड़ी संख्या में पौधे देखभाल के अभाव में दम तोड़ देते हैं। पर्यावरण के प्रति चिंतित लोगों का मानना है कि हमें पेड़-पौधों की देखभाल के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। अगर हम पांच पौधे लगाने जा रहे हैं तो भले ही दो लगा लें, लेकिन उनकी पूरी देखभाल की जिम्मेदारी अच्छे से निभाएं। आलोक नागर ने कहा कि जागरूकता के लिए काफी अभियान चलाए जाते रहे हैं और चल भी रहे हैं। जागरूकता बढ़ी भी है, लेकिन अधिक पौधे लगाने के स्थान पर ये जरूरी है कि हम जो भी पौधा लगाएं उसकी परवरिश करें आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर के अंदर जो अमरूद और जामुन के पौधे लगाए गए हैं उनके लिए उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की माग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की गई है जिससे कि वह पौधे रोपित हो सके। इस मौके पर चंद्र प्रकाश यादव टेक्निकल मनीष, अतर सिंह ,अनूप, धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ