मैं हर मुसीबत में अपने क्षेत्र वासियों के साथ रहूंगा। मदन भैया

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। खतौली विधायक मदन भैया ने अपने गृह जनपद के गांव सिरोरा सलेमपुर में भरे बाढ़ के पानी का दौरा किया। विधायक मदन भैया ने बताया कि गांव सिरोरा सलेमपुर की कई हजार बीघा जमीन दान की खेती हिंडन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ के पानी के कारण सिरोरा गांव में कचरा, जलकुंभी एवं पुल निर्माण कार्य के कारण हिंडन नदी का पानी रुक गया। जिस कारण से पिछली तरफ पानी धान के खेतों में चला गया। विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी को जानकारी दी जिलाधिकारी ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और किसानों को फसल का उचित मुआवजा देने का वादा किया। खतौली विधायक मदन भैया ने गृह जनपद वासियों वासियों से वादा किया कि मैं हर समय किसानों के साथ हर मुसीबत में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। सिरोरा सलेमपुर मेरा अपना गांव जैसा है मैं हर मुसीबत में अपने क्षेत्र वासियों के साथ रहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ