-->

उम्मीद संस्था ने भूगर्भ जल पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

गौतम बुध नगर उम्मीद संस्था ने भूगर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत रूपबास गांव सार्वजनिक शिव  मंदिर पर भूगर्भ जल विभाग गौतम बुद्ध नगर  के सहयोग से गिरते  भूगर्भ जल पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गोष्टी की अध्यक्षता मास्टर ब्रहम सिंह नागर एवं संचालन मास्टर बालचंद नागर के  द्वारा की गई उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं महासचिव जागेश कुमार ने कहां की प्रत्येक वर्ष भूमिगत जल का लगभग 2 सेंटीमीटर गिरना चिंताजनक है हमें समर्सिबल का सदुपयोग करना है और वर्षा जल की बूंद बूंद को भूमि में पहुंचा कर उसे रिचार्ज करना है बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा की सभी को मिलकर समस्या से लड़ना होगा भूगर्भ जल विभाग की अंकिता राय एवं जाफर अली ने बताया कि हमें मग और बाल्टी के सहयोग से अपने दिनचर्या के कार्य करने चाहिए जिस प्रकार हम अपने फोन का रिचार्ज कर तभी उसका उपयोग कर पाते हैं इसी प्रकार भूमिगत जल का भी वर्षा जल के द्वारा रिचार्ज करना होता है हमें पानी का कण कण बचाकर आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण करना है पशु या गाड़ियों की साफ सफाई में सीधे समर्सिबल के प्रयोग से बचें अपने आसपास की नालियों को साफ कर उस में बहने वाले पानी को तालाब तक पहुंचाने का प्रयास करें उम्मीद संस्था ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों को बूंद बूंद पानी बचाने का संकल्प दिलाया इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर,जागेश कुमार,अजीत प्रधान,मास्टर ब्रह्म सिंह,मास्टर बालचंद नागर किसान नेता राजकुमार रूपबास डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर सुरेश प्रधान विजय सक्सेना विक्रम सिंह अनु कुमार भगत जी सुरेंद्र सिंह  रणबीर वीरेंद्र कृष्ण कुमार बलराज प्रशांत कुमार मास्टर धनीराम आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ