-->

"बाढ़ पीड़ित परिवार जनों को जरूरत मंद सामग्री का सहयोग के लिए उठे हाथ,,


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।कुछ दिनो पहले भारी वर्षा होने के कारण, यमुना नदी का जल स्तर अचानक बढ जाने के कारण उनके घर और खेतो में अचानक पानी भर गया । उन्हें पास की जगह पर जा कर रहना पड़ा । आज हमने बाढ़ से प्रभावित एरिया नौरंगा बाद, रायपुर, सेक्टर 126, नोएडा बाढ़ से पीड़ित परिवार जनों से इस आपदा के समय उनसे बात चीत की, उनके खाने पीने की  परेशानी को सुना, एवं उससे जरूरत मंद सम्मान   उन्हें महिला उन्नति संस्था(भारत) की रेनू बाला शर्मा ने  आटा, चावल,चीनी, पत्ती, दाल, बिस्कुट और अन्य खाने की सामग्री का सहयोग कर उन्हे राहत  दी । इसके अतिरिक्त बजुर्ग महिलाओं उनके अपने घर बनाने में उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए, उन्हें साड़ी ओढ़ा कर गृह लक्ष्मी सम्मान देकर सम्मानित किया । अन्य पीड़ित लोगो को वस्त्र आदि भी दिए । इस मौके पर  छोटे छोटे बच्चो को  शिक्षा का महत्व बताते हुए जागरूक किया, एवं उनको पढ़ने के लिए किताबे आदि  भी दी । बाढ़ आदि से पीड़ित परिवारों को सहयोग देकर एवं उनके चेहरे पर चमक और  मुस्कान देख कर बहुत खुशी महसूस हो रही थी । इस नेक कार्यक्रम में मेरे साथ जिले से मीना गौतम, कविता सिंह, उमा जैसवाल एवं कुसुम पथरिया उपस्थित रही ।आए हम सब मिलकर इस नेक कार्य के लिए  कंधे से कंधा मिलाकर आगे आए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ