-->

सीटू के बैनर तले अंबुजा सीमेंट के कर्मचारियों ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
नोएडा, मैसर्स- अंबुजा सीमेंट लिमिटेड एनटीपीसी रोड ग्राम धूम मानिकपुर/ बढ़पुरा दादरी गौतम बुध नगर में वर्षों से लगातार स्थाई रूप से कार्यरत संविदा कर्मचारियों की उत्पन्न श्रम समस्याओं का सम्मानजनक समाधान करवाने की मांग को लेकर कांन्टे्क्ट लेबर इम्पलाईज यूनियन "सीटू" ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर यूनियन के अध्यक्ष पारस रजक सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, राम स्वारथ के नेतृत्व में धरना- प्रदर्शन कर उप श्रमायुक्त गौतम बुध नगर श्री धर्मेंद्र कुमार जी को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व माननीय श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव (श्रम) उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग किया गया है कि संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र, कार्य के अनुसार पद व पद के अनुसार वेतन, सप्ताहिक/ त्योहारिक अवकाश, शिफ्ट में कार्यरत श्रमिकों को चाय नाश्ता, ओवरटाइम का कानून के अनुसार दोगुना वेतन सहित अन्य समस्त श्रम कानूनों को लागू कराया जाए तथा संविदाकार के बदलने पर श्रमिकों को नहीं बदला जाए आदि मांगे की गई हैं।उप श्रम आयुक्त महोदय ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिए जाने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ