गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद वासियों से की अपील

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध नगर। बाढ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का ना करे प्रयास, यह जानलेवा हो सकता है।
जनपद वासियों को बाढ़ की समस्या से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि अगले 72 घंटों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिस कारण यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। इसीलिए जनपद वासी अगले 72 घंटे अलर्ट मोड पर रहे और बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में जाकर नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें यह जानलेवा हो सकता है। जनपद वासियों के अवलोकनार्थ डीएम वार रूम के माध्यम से प्रेषित की जा रही है वीडियो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ