ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी गौतम बुध नगर श्री मनीष वर्मा की अध्यक्षता में सूरजपुर ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट सभागार में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी, उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर श्री धर्मेंद्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त श्री सुभाष यादव सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।ट्रेड यूनियन सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, सचिव राम स्वारथ, बीएमएस से सुरेंद्र प्रजापति, ऐक्टू से अमर सिंह, आरडब्लूए फोरनवा नोएडा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यशाला का उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी महोदय ने कार्यशाला के उद्देश्य और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने की सराहना करते हुए कहा कि जिला, प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को अगर हमें मजबूत बनाना है और उत्तर प्रदेश सरकार की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपना हैं, यह तभी साकार हो पाएगा जब आम आदमी की आमदनी एवं क्रय करने की क्षमता बढ़ेगी आज बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और आम आदमी की घटती आमदनी से ही आर्थिक मंदी के हालात बने हुए हैं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में न्यूनतम वेतन ₹10000 है जबकि दिल्ली में न्यूनतम वेतन 19000 के आसपास है।। मुनाफाखोरी के चक्कर में ठेका मजदूरों का जबरदस्त शोषण होता है। उन्होंने कहा कि जीडीपी को बढ़ाने में कर्मचारियों एवं वेंडर्स अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों, छोटे व्यापारियों का बड़ा योगदान होता है। सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण हेतु उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव कार्यशाला में रखें।
0 टिप्पणियाँ