पंचशील की मास्टर ट्रेनर ने सावित्री बाई विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूक


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।नॉएडा से सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज की सामाजिक रक्षा केंद्र, दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर ने  मादक पदर्थों के दुरूपयोग से संबंधित सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा की छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया| विद्यालय के उप प्रधानाचार्य  *प्रीति फोगाट* ने बताया कि वर्तमान में नशा तेजी बढ़ता हुआ एक ऐसा सामाजिक अभिशाप है जिसकी चपेट में अधिकांश युवा अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं|| युवाओं को नशे से दूर रखने में जागरूकता ही एक प्रभावी उपाय है | इसी दिशा में कार्य करते हुए  प्रशिक्षित *मास्टर ट्रेनर श्रीमती पूनम और सुश्री आशा रानी* द्वारा  विद्यालय की छात्राओं को उचित जानकरी प्रदान कर सावधान करना इस कार्यशालाओं मुख्य उद्द्येश था |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ