-->

गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिवक्तागण पुलिस की कार्यशैली के विरोध में पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से रहै विरत । कालूराम चौधरी एडवोकेट

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 12.07.2023 को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की आपात बैठक अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता मे आहुत की गई, तथा संचालन सहसचिव प्रशासनिक आशीष शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट ने कहा कि बार सचिव अधिवक्ता नीरज सिंह तंवर पर सरकारी अधिवक्ता नीटू विश्नोई द्वारा दिनांक 10.07.2023 को जानलेवा हमला किया गया था। जिसके संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था परन्तु उक्त नीटू विश्नोई को पुलिस व अस्तपाल में सी0एम0ओ0, गौतमबुद्धनगर व सी०एम०एस० नोएडा की मिलीभगत द्वारा जिला कारागार में नही भेजा गया है। जिस कारण अधिवक्तागण में काफी रोष है, पुलिस के उक्त कृत्य की अधिवक्ताओं द्वारा घोर निन्दा की गयी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त करते हुए दिनांक 12.07.2023 को अधिवक्तागण पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिवक्तागण पुलिस की कार्यशैली के विरोध में पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ