संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से शुरू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर विधायक तेजपाल नागर ने किया शुभारंभ


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
दादरी  : आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर विधायक श्री तेजपाल नागर के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा तथा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। संचारी अभियान में जागरूकता एवं बचाव के कार्यक्रमों के साथ साफ-सफाई, जलभराव निस्तारण जैसे कार्य किए जाएंगे।‘दस्तक’ अभियान में प्रशिक्षित आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार के बारे में जानकारी देंगी। इस दौरान संभावित क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार एवं बुखार रोगियों की भी जानकारी प्राप्त की जायेगी।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री तेजपाल नागर ने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर ही संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए शुरू हो रहे इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। यह तभी संभव है जब इस संदर्भ में जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारियां दी गयी हैं, उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन किया जाये।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल, कुष्ठ आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक जुलाई से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्रवार मरीजों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित व हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेगी। साथ ही अधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों में सम्बन्धित विभागों के सहयोग से इस पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रयास करेगी। वहीं दस्तक अभियान 17 जुलाई से शुरू होगा। इसमें आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्वे का कार्य करेंगी। अधिक वेक्टर घनत्व वाले स्थानों को चिह्नित कर एक सूची बनाकर पंचायतीराज विभाग व नगर विकास विभाग को देंगी। संबंधित विभाग वहां पर साफ-सफाई, जलजमाव निस्तारण, एंटी लार्वा छिड़काव आदि गतिविधियां पूरी करायेंगे।श्री संजय कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगी। मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहननें, मच्छररोधी क्रीम लगाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने घर के आस-पास एवं घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने देंने, कूलर में भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए टायर, अन्य बर्तनों के पानी को साफ करने के साथ ही घरों के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करने की सलाह दी जाएगी। साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घरों पर क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी। क्षय रोग के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की जानकारी होने पर उस व्यक्ति का पूरा विवरण एएनएम के जरिए ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी।आगे चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि इस अभियान के जरिए संचारी रोगों, दिमागी बुखार से सम्बन्धित संदेश प्रत्येक घर परिवार तक पहुंचाया जायेगा। दस्तक अभियान के जरिए हम लोगों के पास पहुंच कर यह बताने का प्रयास करेंगे कि संचारी रोगों के होने पर क्या करें और क्या न करें। किस तरह की सावधानियां बरते और किसी तरह से तत्काल उपचार करायें. अभियान के दौरान विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए संवेदीकृत किया जाएगा। साथ ही लोगों को साफ पानी पीने की सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में 156 से अधिक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ