दादरी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन को कावड़िया की सुरक्षा के लिए सख्त हिदायत एवं आदेश दे रखे हैं कहीं पर भी मार्ग एवं व्यवस्था में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी, लेकिन एनएच 91 पर जाम है, नेशनल हाईवे 91 पर पानी ही पानी है, कांवड़ मार्ग पर पानी भरा है विद्युत पोल भी पानी में डूबे हैं। पानी में करंट उतरने की संभावना अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत.
ग्रेटर नोएडा हाईवे पर हुआ जलभराव जरा सी बारिश ने खोली हाईवे की पोल, मुख्य मार्ग पर पानी भरा है । मुख्य राज मार्ग पर गहरे बड़े-बड़े अभी भी गड्ढे है। विद्युत विभाग भी कर रहा है अनदेखी, विद्युत पोलों पर नहीं है कोई भी सुरक्षा के उपकरण। अच्छेजा, लालकुआं,धूम एवं छपरौला पानी में डूबे हुए हैं ।मार्ग पर विद्युत पोल भी है वहीं से गुजरेंगे कांवरिया, पानी भरे होने से विद्युत पोलों से उतर सकता है करंट, सावधानी बरतने की जरूरत, टोल मैनेजमेंट लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक का लेता है पूरा पैसा अनेक वर्षों से लूट जारी है। पूरे हाईवे पर असुविधा ही असुविधा है, रोड पर गड्ढो में पानी ही पानी है,पानी की नहीं कोई भी निकासी की व्यवस्था, सब चुप्पी साधे हुए हैं । दोनों विभाग बड़ी घटना का कर रहै है इंतजार!
0 टिप्पणियाँ