फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यकार्यपालक अधिकारी से मिला

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। दिनाँक 20/07/23 को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में  मुख्यकार्यपालक अधिकारी एन०जी रवि से मिला फेडरेशन के द्वारा एक 5 सूत्रीय ज्ञापन  उनको सौपा गया जिसमें बोड़ाकी रेलवे जंक्शन , अन्तर्राजीय बस अड्डा की माँग, प्राधिकरण के पूछताछ केंद्र  व डिस्पेच बाहर बने व पास की अनिवार्यता पीक आवर में समाप्त हो , जिन अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका है जब तक उनकी जगह शासन से दूसरे लोग नियुक्त न हो तब तक उन्हें रिलीव न किया जाए, धार्मिक स्थलों का आवंटन प्रक्रिया सेक्टर में सरल हो, और सेक्टर के लोगो की भावना के अनुसार ही आवंटन हो । मुख्यकार्यपालक अधिकारी के द्वारा सभी बिन्दुओ को सुना गया उन्होंने रेलवे जंक्शन पर कार्य प्रगति अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली से ली उन्होंने बताया कि एक वर्ष के अंदर शहर में दोनों योजनाओं पर निर्माण कार्य चलने की बात बतायी गयी है। पास की अनिवार्यता व डिस्पेच आदि की जानकारी पर मुख्यकार्यपालक अधिकारी के द्वारा के द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी कि प्राधिकरण में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो और जल्द बाहर डिस्पेच व पूछताछ केंद्र बनाने का आश्वासन दिया है और पास की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है । और बताया कि प्राधिकरण में स्टाफ की कमी है शासन को लिखा गया है जब तक कर्मचारियों को रिलीव नही किया जाएगा जब तक नए अधिकारी नही आएंगे । धार्मिक स्थलों की आवंटन प्रक्रिया को ओर सरल करने का आश्वासन दिया है । 
शहर के सेक्टरों में साफ सफाई को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा दिया गया है इस पर अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्रीमती रूपा मेधम जी ने जानकारी दी कि हड़ताल की वजह से शहर में असुविधा हुई है जल्द यह समस्या समाप्त होगी साफ सफाई शहर की प्राथमिकता में है । मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने कहा है कि प्राधिकरण शहर की आर०डब्ल्यू०ऐज़ के साथ मिलकर शहर को और बहेतर बनाएंगे। मौके पर आदित्य भाटी एड०, सतीश भाटी शिवमणि रोशा, सुधीर चौधरी, अरुण बटिस्टा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ