दादरी में दुकानदारों से पॉलिथीन पाए जाने पर ₹68000 का जुर्माना किया वसूल

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित किया जा रहा है पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान। नगरपालिका दादरी में अभियान चलाकर 16 दुकानदारों से पॉलिथीन पाए जाने पर ₹68000 का जुर्माना किया वसूल। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान के तहत जिला प्रशासन के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दादरी दीपिका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अवर अभियंता सिविल जयपाल सिंह के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से बिसहाडा रोड, अनाज मंडी, घनश्याम बाजार आदि स्थानों पर दादरी में पॉलीथीन जब्ती करण अभियान चलाया गया, जिसमें पालिका सीमा अंतर्गत लगभग 85 किलो पॉलिथीन जप्त किया गया एवं 16 दुकानदारों पर पॉलीथीन पाए जाने पर ₹68000 का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन जब्तीकरण अभियान में स्वास्थ्य प्रभारी सोहराब मेवाती, रामप्रवेश पाल ,सुधीर, विजेंदर सिंह, सोबीर सिह, फिरोज अहमद, कपिल शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा प्लास्टिक पॉलीथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, व्यापक प्रचार प्रसार करने के उपरांत भी दुकानदारों द्वारा पॉलीथीन का प्रयोग किया जा रहा है, जिस कारण जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रतिदिन पॉलिथीन जब्ती करण अभियान चलेगा। अभियान के अंतर्गत जिन दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन भंडारण एवं क्रय विक्रय करते पाया जाएगा, उन पर  शासनादेशों के अनुपालन में जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ