-->

किसान सभा के नेतृत्व में रात दिन के धरने को 67 वां दिन धरना जारी रहा।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।पल्ला गांव के किसानों को पुलिस ने धरने में आने से रोकने की कोशिश की- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय चौधरी ने किसान आंदोलन के मुद्दे को कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा में उठाए जाने का ऐलान किया- लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने जयंत चौधरी को धरने में लाने का ऐलान किया- आज किसान सभा के नेतृत्व में रात दिन के धरने को 67 वां दिन था आज किसान सभा के धरने की अध्यक्षता ब्रह्म सिंह सिंह नेताजी लुकसर ने की। संचालन अजयपाल भाटी ने किया। धरने को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फकीरचंद नागर कांग्रेस नेता अजय चौधरी और लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी एवं जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने संबोधित किया कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने धरने को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि धरने की मांगो एवं पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को कांग्रेस पार्टी अपने विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के माध्यम से लोकसभा में उठाएगी। सुनील फौजी ने धरने को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि जय जवान जय किसान मोर्चा कंधे से कंधा मिलाकर किसान सभा के साथ है आज पुलिस ने पल्ला डीएमआईसी से प्रभावित किसानों को प्राधिकरण के विरुद्ध चल रहे धरने में आने से रोकने की कोशिश की यह लोकतंत्र के उसूलों का उल्लंघन है शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में नागरिकों को आने से रोकना संविधान की धारा 19 का उल्लंघन है हम पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हैं और पुलिस की इस कार्रवाई के विरुद्ध हाई कोर्ट जाने का कार्य करेंगे जरूरत पड़ी तो उस दरोगा और उस थाने का भी हम घेराव करेंगे जिसने यह तृप्त किया है। किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता जो अधिकारी ऐसा कार्य करेगा उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस को कानून का संविधान का सम्मान करना चाहिए पूर्व में भी जिस अधिकारी ने धरनारत किसानों की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज किया था उल्लंघन किया था उसे अपने पद से हाथ धोना पड़ा है जो पुलिसकर्मी ऐसा कर रहे हैं उन्हें हम अंतिम चेतावनी देते हैं अन्यथा उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। किसान सभा के जिला सचिव मनोज प्रधान में ऐलान किया कि पूरे क्षेत्र के किसान एक हैं मुद्दों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता मुद्दे हल होने पर ही धरना और आंदोलन खत्म होगा किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा की लड़ाई आर-पार के मकसद से हैं जो सीओ किसानों की बात नहीं सुनती थी उसे आंदोलन के कारण अपने पद से हाथ धोना पड़ा है नए सीईओ बेहतर बताए जा रहे हैं उनके सामने चुनौती है कि वह किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें किसान सभा के नेता राम सिंह नागर ने कहा सभी 48 गांव नोएडा डीएमआईसी और यमुना के गांव सभी के बीच एकता की मुहिम चलाई जा रही है सभी संगठनों को एक किया जा रहा है सुनील फौजी को संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए संयोजक बनाया गया है बुधवार में सभी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें आंदोलन को बड़ा रूप देने के वास्ते से एक रणनीति बनाई जाएगी आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और लोकदल के राष्ट्रीय नेताओं को धरने में लाने की योजना बनाई जा रही है बड़ी गोलबंदी की तैयारी है किसानों की समस्याएं लंबित रही तो उत्तर प्रदेश सरकार के लिए राजनैतिक मुश्किल खड़ी हो सकती है इसलिए प्राधिकरण और सरकार को तुरंत किसानों की समस्याओं को हल करना चाहिए आज धरने को निरंकार प्रधान हरेंद्र खारी डॉक्टर जगदीश रंगीलाल भाटी, मनवीर भाटी लोहार्ली, भीम सिंह नागर, जोगिंदरी, तिलक देवी अमित नागर आकाश नागर, ज्ञानचंद बसोया, पवन, सतपाल खारी, मनोज भाटी, मोहित भाटी, विनोद सरपंच, अजब सिंह नेताजी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, अमित भाटी शशांक भाटी रंगीलाल बिसरख प्रीतम नागर लाला नागर ने धरने को संबोधित किया। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ