गुरू पूर्णिमा महोत्सव” का आयोजन इन्दिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर 6, नोएडा में कल किया जाएगा।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।“ गुरू पूर्णिमा महोत्सव”  का आयोजन इन्दिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर 6,  नोएडा में किया जा रहा है। इसमें अनेक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरू एवं उनके शिष्यों द्वारा संगीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति होंगी। कार्यक्रम की आयोजक फाऊंडेशन फॉर कृष्ण कला एवं एजुकेशन सोसाइटी की निर्देशिका एवं कथक नृत्यांगना डॉक्टर अनु सिन्हा जी के अनुसार इस कार्यक्रम में 17 कलाकारो ने अपने समूह के साथ, युगल नृत्य एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस विशाल शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के कुंभ में देश के जाने माने कलाकार और गुरुजनों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में  कला संस्कृति के माध्यम से गुरू -शिष्य परम्परा कायम रखते हुए संदेश देंगे कि आज के इस मशीनी युग में  स्वास्थ लाभ,  समाज कल्याण एवं शिक्षा से जोड़कर अपने आप को सक्षम बनाता जा सकता है और महत्वपूर्ण बात यह है कि संगीत - नृत्य आपको सिर्फ मनोरंजन नहीं अध्यात्म के मार्ग से रोजगार उपलब्ध कराते हुए एक जागरूक सामाजिक जिम्मेदार व्यक्तित्व के रूप में विकसित करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, सम्मानीय अतिथि पदमश्री डॉक्टर पी के दवे सर, डॉक्टर रमेश चंद्र गौड़ सर, श्री उपेन्द्र कुमार सिंह फॉर्मर सचिव भारत सरकार, श्री सी राजशेखर आई एफ एस ऑफिसर भारत सरकार, श्री आनंद बर्धन अधिकारी कला पुरातत्व विभाग, श्री डॉक्टर अचल श्रीवास्तव न्यूरोलॉजिस्ट एआईआईएमएस दिल्ली, श्री दिलीप पटेल जी निदेशक एनटीपीसी  श्री अनुज अग्रवाल जी, डॉक्टर सारिका अग्रवाल जी इस कार्यक्रम को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित करेंगे।सर्वप्रथम  ऋषिकेश मिश्रा एवं श्री विपुल छाबरा जी द्वारा द्रुपद गायन होगा।नृत्य कलाकारों का परिचय इस प्रकार है--डॉक्टर कल्पना भूषण जी भरतनाट्यम कुचीपुड़ी नृत्यांगना, एवं निर्देशिका संचालिका कल्पना कला केंद्र, डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव ओडीसी नृत्यांगना एवं फाउंडर डायरेक्टर वैशाली कला केन्द्र, विदूषी मऊ माला नायक गुरू एवं संचालिका रुद्राक्ष , विदूषी श्रुति सिन्हा जी प्रमोटर सीपा,श्री अनिल खींची गुरू एवंजयपुर  घराने के तैयार नर्तक, श्री करन गंगानी जी, युवा पीढ़ी के बेजोड़  नर्तक , विदूषी जया प्रियदर्शिनी लखनऊ घराने की नृत्यागना एवं कोरियोग्राफर आदि की प्रस्तुति होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ