27 जुलाई से सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में होगी कथा


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

गौतम बुध नगर। नोएडा स्टेडियम में होगी कथा  इस रामकथा का आयोजन श्री हनुमान सेवा न्यास तथा श्रीरामराज फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। कथा रोजाना सांय 3.00 बजे से शुरू होगी तथा सायं 7.00 बजे तक चलेगी। कथा के आयोजनकर्ता हिमांगी सिंह रघुवंशी, अमित भाटी तथा दिव्येश प्रताप का कहना है कि इस रामकथा  को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगणों के आने की संभावना है।

स्वामी रामभद्राचार्य नोएडा में

बता दें कि नेत्रहीन स्वामी रामभद्राचार्य महाराज वेदों, उपनिषदों तथा अन्य धार्मिक ग्रंथों के न सिर्फ ज्ञाता हैं बल्कि उन्हें कंठस्थ सभी ग्रंथ याद हैं। श्रीरामजन्म भूमि विवाद में प्रमुख गवाह के तौर पर अदालत ने भी उनकी गवाही को काफी अहम माना था। जिसका प्रतिफल यह रहा कि अदालत ने श्री रामजन्म भूमि के पक्ष में निर्णय सुनाया। जिसके कारण अयोध्या में आज श्री रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। श्री बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी श्री रामभद्राचार्य के परम शिष्य हैं तथा उनके चरणों में शीश नवाकर स्वयं को धन्य समझते हैं।

अवनीश सिंह मीडिया प्रभारी

श्री रामराज फाउंडेशन और हनुमान सेवा न्यास की ओर से नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21-ए, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में दिनांक 27-07- 2023 से 04-08- 2023 तक श्री राम कथा के आयोजन के संदर्भ में सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं दिन भर बारिश के चलते भरे मैदान से पानी की निकासी की गई और तय समय पर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई। मौसम के अनुरूप आने वाले व्यवधान को ध्यान में रखते हुए तैयारियाँ की गई है। पंडाल में २० हज़ार के लोगो के बैठने की व्यवस्था है। किंतु संख्याओं बढ़ने पर पंडाल को बढ़ाने का विकल्प रखा गया है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ