एनटीपीसी के गेट पर 257 वे दिन धरना जारी रहा है ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

गौतम बुध नगर एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों समान मुआवज़ा व रोज़गार अन्य माँगो को लेकर एनटीपीसी के गेट पर 257 वे दिन धरना जारी रहा है ।पंचायत की अध्यक्षता श्रीमती विमला राणा सलारपुर व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा कि हमारी सांसद डाक्टर महेश शर्मा जी ने 30 जून को वार्ता सीएमडी व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से वार्ता कराने का वादा किया था ।जो पुरा नहीं किया जिससे किसान नाराज़ हो गये ।आज किसानो ने गेट पर ताला बन्दी करने की घोषणा कर दी जिससे पुलिस प्रशासन मौक़े पर पहुँचकर एडिशनल DCP अशोक कुमार जी ने एडीएम अतुल कुमार जी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि कल दोपहर 3 बजे डीएम कार्यालय सुरजपुर मैं किसानों के प्रतिनिधिमंडल डीएम व एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता करा कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का काम करेंगे ।जिससे किसान शान्त हुए और कहा कि अगर हमारे करार पुरे नहीं होते हैं तो हम फिर से गेट पर ताला बन्दी व कोयला की रेल व पानी को रोकने का काम करेंगे ।अबकी बार किसान हर क़ीमत देने को तैयार है ।लेकिन अब किसान अपने करार पुरे करा कर दम लेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ