ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 के चुनाव को लेकर डिप्टी रजिस्टर मेरठ द्वारा सुनवाई करते हुए और सभी आपत्तियों को निस्तारण कर निर्वाचन पर लगी रोक को हटाते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के आदेश इलेक्शन ऑब्जर्वर यमुना अथॉरिटी के डीजीएम श्री ए के सिंह को दिए डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश को मानते हुए इलेक्शन ऑब्जर्वर द्वारा 15/04/23 द्वारा गठित 5 सदस्य समिति को बहाल करते हुए श्री राज सिंह जो इस निर्वाचन हेतु प्रभारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे और इलेक्शन ऑब्जर्वर के द्वारा पूरा चुनावी कार्यक्रम भी घोषित किया गया मतदाता सूची का प्रकाशन वह आपत्तियां करने का समय 26/07/23 और गठित समिति द्वारा प्राप्त आपत्तियांओ का निस्तारण व समावेश कर मतदाता सूची तैयार करना का समय 27/07/23 से 03/08/23 संशोधित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 10/08/23 नामांकन की तिथि 12/08/23 नामांकन का परीक्षण 17/08/23 नाम वापस लेने की तिथि 18/08/23 उम्मीदवारों की घोषणा 18/08/23 मतदान की तिथि 03/09/23 निर्वाचन प्रक्रिया तक कालातीत अध्यक्ष/सदस्य किसी भी तरह के आदान-प्रदान नए अनुबंध व नए कार्यों के संबंध में की जा रही सभी कार्रवाई स्थगित की जाती है अब यह सभी कार्रवाई निर्वाचन के उपरांत प्रतिस्थानी सदस्यों के चयन होने के उपरांत उनके द्वारा गठित समिति के द्वारा की जाएगी
0 टिप्पणियाँ