-->

15 अगस्त तक किसानों के समान मुआवज़ा व रोज़गार नहीं मिला तो किसान लेंगे कोई बड़ा निर्णय ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।एनटीपीसी दादरी के गेट पर लगातार भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान धरने को चलते हुए 285 वे दिन हो गये पंचायत की अध्यक्षता श्रीमती रेनू राणा बिसाहडा व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा की केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह व सांसद डाक्टर महेश शर्मा जी के आश्वासन के बाद महापचायत को स्थगित कर दिया गया ।लेकिन ख़लीफ़ा जी व समस्त किसानों की कमेटी यो से विचार विमर्श करने के बाद 15 अगस्त तक किसानों के समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को सरकार पुरे कराने का काम करें नहीं तो अब किसान बड़ा निर्णय लेंगे  ।आज समस्त किसान मातृशक्ति व युवा शक्ति  पैदल मार्च करते हुए ने शिरोमणि आदर्श महाराणा प्रताप जी के एनटीपीसी टाउनशिप गेट पर मूर्ति स्थल पर जाकर संकल्प लिया कि हम अपने मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्राणों की बाज़ी लगा देंगे ।लेकिन अबकी बार अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ