-->

10th क्लास 12th क्लास के बच्चों ने 70 परसेंट 80 परसेंट प्लस अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित,,


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।दादरी तहसील के मोहन कुंज के प्रांगण में अपना जनहित अधिकार एडवोकेट अभिषेक मैत्रीय और उनकी टीम द्वारा सम्मान समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भा कि यू अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने जिन बच्चों ने,70% 80% 90% प्लस अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपवास वे राजकुमार भाटी ने बताया कि अगर जीवन में कुछ हासिल करना है  तो वह है शिक्षा के साथ खेल भी अनिवार्य है शिक्षा के बगैर जिंदगी अधूरी है आप हर चीज बांट सकते हो लेकिन शिक्षा को आप नहीं बांट सकते अगर आपने अपने मन में ठान लिया कि हमें शिक्षा प्राप्त कर अच्छे मुकाम तक पहुंचना है तो दुनिया की कोई ताकत नहीं आपको  आपके मुकाम तक कोई रोक सके इसीलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है पढ़ाई में भी मन लगेगा अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो पढ़ाई में भी मन नहीं लगेगा इसीलिए बच्चे मन लगाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो बच्चों को सम्मानित करने के दौरान एच के शर्मा राजकुमार भाटी किसान नेता राजकुमार रूपवास अमित शर्मा शास्त्री विद्या मंदिर के डायरेक्टर रीनूअमित शर्मा सरजीत गुर्जर, सभासद आदेश भाटी सभासद संजीव कंसल मंगलम हॉस्पिटल के डायरेक्टर शिवम शर्मा अशोक पंडित रामनिवास बिधूड़ी अभिषेक एडवोकेट सुंदरलाल संजय कुमार कविता सभासद सुभाष डायरेक्टर सनराइज अकैडमी डॉक्टर कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ