पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आरोह फाउंडेशन व HCL फाउंडेशन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर पर्यावरण दिवस आरोह फाउंडेशन व HCL फाउंडेशन ने अपने हरित कार्यक्रम के तहत ग्राम रोशनपुर, दनकौर ब्लाके, जिला गौतम बुद्ध नगर में 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति को समर्पित दुनिया भर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव मनाया। माहोत्सव के इस मौके पर ग्रामीणों के साथ 'ग्रीन वाक का आयोजन किया एवं संस्था के अधिकारीयों द्वारा गाँवो वालो को अनायास वनों व वृक्षों की कटाई रोकने के प्रति जागरूक किया गया। इसी के दौरान पर्यावरण की महत्वता को ध्यान में रखते हुए नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी को प्रेरित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था और गाँव के लोगों ने सभी कर्यकमों में उत्साह से हिस्सा लेने के साथ-साथ वनों पेड़-पौधो व पर्यावरण संररक्षण की ली शपथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था की संस्थापक डा. नीलम गुप्ता ने कहा पर्यावरण संररक्षण पृथ्वी पर जीवन बनाये रखने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो की अनायास वनों एवं वृक्षों की कटाई के कारण खतरे में जा रहा है। वह विकट समय आ गया है की हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग हो जाये और वृक्ष- सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठायें |






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ